जामा मस्जिद अहमद खां मण्डी में मुकम्मल हुई तराबीह की नमाज

 

जौनपुर। शहर के मोहल्ला अहमद खा मंडी की जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज हाफिज अब्दुल हक ने अदा कराई जहां आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में सबको मिलकर रहना है और आपस में समन्वय बना कर रखना है। हर इंसान को हर बुराई से अपने आपको बचाना होगा। हर बुरे से बुरे काम से दूर रहना होगा तभी समाज में शांति स्थापित हो सकती है। इस मौके पर उपस्थित सभी ने हाथ उठाकर क्षेत्र की तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर फरीदुल हक़, आले खां, इकबाल खां, निजामुल हक, ऐनुल हक, मुशीर आलम खान, सरफराज मुन्ने, हमीद, जावेद अहमद, नेयाज खां, अरशद आलम, तालिब, आतिफ, अशहद खां, मिस्टर खां, अहमद खां, एजाज खां, गोलू खान, फैय्याज खान, जासीम खान, असद खान, सैफ खान, हाफिज कैफ खान, फैज खान, माज खान, रैय्यान, अख्तर अली, अजान, विशाल, राहिल, अल्फाज अहमद, आफताब खां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6028354977465181715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item