निकाली गयी स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर। सभी परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक प्रभारी स्वीप डा गोरखनाथ पटेल ने कम्पोजिट विद्यालय मियांपुर में स्कूल चलो अभियान रैली एवं मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इस अभियान की शुरुआत किया। रैली के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने क्षेत्र में घूम—घूम करके सभी बच्चों को स्कूल भेजने और 25 मई को मतदताओं से मतदान करने की अपील किया।
बच्चों ने “हम सबने ठाना हैं, स्कूल हमें जाना है। सब बढ़े स्कूल चले। जागे है जगाना है। सभी मतदाताओं को मतदान करना है। भैया बहना भूल न जाना सभी बच्चों को स्कूल है आना” मम्मी पापा भूल न जाना, 25 मई को वोट करना आदि जैसे गगनभेदी नारों के साथ क्षेत्र में बच्चों, शिक्षकों ने सभी बच्चों को स्कूूल भेजने और मतदान करने की अपील करते हुए रैली में चल रहे थे और प्रेरित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना चाहिए। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ किताबें, खाना, ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोज़ा, अच्छे व योग्य अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाता है। सभी बच्चों को अपने अपने घरों व मुहल्लें के लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित करना है। सभी मतदाता मतदान करें, इसके लिये गांव व शहर सभी जगहों पर लोगों को जागरूक होना है। मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर उदयभान कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। लोग अपने बच्चों का नाम स्कूल में अवश्य लिखवायें तथा लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता 25 मई को अपना वोट ज़रूर करें। अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उक्त विद्यालय पर अंशिका निषाद और प्रियांशु निषाद का फार्म भरकर नया नामांकन भी किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्रधानाध्यापक रश्मि श्रीवास्तव, रवि कान्त, राम आसरे यादव, श्वेता सिंह अजीत प्रताप सिंह, अनिता सहित बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3330053370547388631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item