राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में जनपद की बेटी ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_39.html
जौनपुर। २३वीं राष्ट्रीय वुशू सब जूनियर बालक/बालिका का आयोजन जम्मू शहर के भगवती नगर इंडोर हाल में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में जिले की आर्या यादव पुत्री कन्हैया लाल यादव निवासी मीरपुर कुवरदां ने उत्तर प्रदेश वुशू टीम से प्रतिभाग करते हुये संडा इवेट में अंडर—१२ वर्ष ३३ किलोग्राम भारवर्ग में कई प्रदेश की खिलाडियों को हारते हुए कांस्य पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया। जनपद की बेटी की इस सफलता पर जनपद के खिलाड़ियों सहित जौनपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष तरण शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, सचिव शकील गूजर, कोच अवनीश, सुशील, अजय यादव ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।