पैरामिलिट्री जवानों का हुआ आगमन, माला—फूल से किया गया स्वागत

 सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में सीपीएफ पैरामिलिट्री फोर्स का बुधवार को आगमन हुआ जहां थाने पर पुलिसकर्मियों ने जवानों का माला फूल से स्वागत किया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स का आगमन हो रहा है। 


इसी क्रम में बुधवार को सरायख्वाजा थाने पर पैरामिलिट्री कंपनी का आगमन हुआ। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ माला फूल से जोरदार स्वागत किया गया। थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी थाना सरायख्वाजा को मिली है जिन्हें आवश्यकता अनुसार थाना सरायख्वाजा के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। साथ में ही इनके रहने—खाने की व्यवस्था सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर स्थित राज बहादुर यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की गई है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया जाऐगा। पैरामिलिट्री फोर्स के स्वागत कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर कप्तान सिंह, हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी, हेड कांस्टेबल गोवर्धन यादव, कांस्टेबल अजीत यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1441614824545796312

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item