तेजस ने लगातार दूसरे वर्ष भी मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_36.html
टाप—3 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर परिवार का बढ़ाया मान
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 के छात्र तेजस जायसवाल ने अपने कक्षा के टाप—3 में दूसरा स्थान पाकर परिवार का मान बढ़ा दिया। उसने पूर्णांक 1600 में 1384 अंक प्राप्त करके 86.50 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण किया। साथ ही ए2 स्थान प्राप्त करके लगातार दूसरे वर्ष भी टाप—3 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि तेजस पिछले वर्ष भी अपने कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था जो अपनी मेहनत के बल पर इस बार भी टाप—3 में स्थान बना लिया। वहीं इसकी जानकारी होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती वन्दना सिंह ने अंक प्रमाण पत्र के साथ 3 विशेष प्रमाण पत्र देकर तेजस का हौंसला बढ़ाया। वहीं विद्यालय के संस्थापक ओम प्रकाश सिंह, प्रबन्धक पवन सिंह, क्लास टीचर दीपा मैम, सरोज सिंह, छाया सिंह सहित तमाम गुरूजनों ने आशीर्वाद देते हुये तेजस सहित सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।