ईद की खरीदारी में दुकानों पर उमड़ी भीड़,नमाज की तैयारी शुरू
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_354.html
जौनपुर। माहे रमजान खत्म होने को है और ईद के चांद का दीदार करने के लिए लोग बेताब हैं। पूरे माह रोजा रखने के साथ साथ खुदा की इबादत करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग अब अपने परिजनों के लिए बाजार में ईद की खरीदारी करने के लिए निकल पड़े हैं। कपड़ों की दुकानों पर जहां महिलाओं की भीड़ दिखाई पड़ रही है वहीं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ जुटी हुई। बाजार में सेंवईयों की दुकान लगी पड़ी है तो बच्चों को भी अब ईद का बेसब्राी से इंतजार है। घरों में महिलाएं जहां ईद मनाने की तैयारी मे जुटी हुई हैं तो वहीं बाजार में जिस प्रकार से भीड़ खरीदारी के लिए शाम को दिखाई पड़ रही है उससे ये बात साबित होती है कि ईद हर मुसलमान के लिए कितना बड़ा त्योहार है। गौरतलब है कि चुंकि चांद देखने के बाद ही दस या ग्यारह अप्रैल को ईद का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसको लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तो वहीं शिया व सुन्नी समुदाय के लोग अपनी अपनी ईदगाह में नमाज को सकुशल अदा कराने के लिए जुटे हैं। शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाप में ईद की नमाज सुबह आठ बजे पढ़ाई जायेगी तो वहीं शिया समुदाय की नमाज सुबह साढ़े आठ बजे सदर इमामबाड़ा बेगमगंज मे मौलाना महफूजुल हसन खान अदा करयेगें। हुसैनिया नकी फाटक इमामबाड़े में मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ईद की नमाज को अदा करायेगें।