नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब

 माता रानी के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय


चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में बासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती—पूजन किया गया। मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन—पूजन माता रानी के जयकारों एवं घण्टों की गूंज से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी—बारी से दर्शन—पूजन करते हुए नज़र आये। वहीं पूर्वांचल के कोने—कोने से आये श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कढ़ाही, पूजन आदि करके परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेकते हुये सुख, शांति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किये। नवरात्रि का प्रथम दिन होने से दूर—दराज से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दर्शन—पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित काल भैरव नाथ एवं मां काली मंदिर में दर्शन—पूजन किये। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी, पुलिस, पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3081121521812415464

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item