बारजा का अवैध निर्माण पुलिस ने रुकवाया

  ●एक पक्ष ने जानलेवा हमला का लगाया आरोप, ◆मुख्यमंत्री,डीजीपी,एसपी, मानवाधिकार आयोग को दी गई दरखास्त

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले में भोला निषाद के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली पुलिस ने 3 फुट की गली में बनाए जा रहे बारजा का निर्माण कार्य रुकवाया। भोला निषाद ने मुख्यमंत्री,डीजीपी, मानवाधिकार आयोग व अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी के मकान के पीछे उनका मकान है। 3 फीट का रास्ता सबके आने जाने के लिए है।विपक्षी जानबूझकर सार्वजनिक गली में अपने मकान पर बारजा निर्माण कार्य कर रहा था और आवेदक का रास्ता रोक दिया था।कई दिन से विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सार्वजनिक गली को देखते हुए बारजा का निर्माण कार्य रुकवा दिया था। पुलिस के जाते ही विपक्षीगण आवेदक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिए और गालियां व धमकी दिए। पुलिस के रोकने के बाद भी हौसला बुलंद विपक्षी मंगलवार को पुनः धमकी देते हुए निर्माण कार्य करने लगे। सूचना पर सरायपोख्ता चौकी की पुलिस पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दी। आवेदक का कहना है कि विपक्षी गण कई दिनों से हमलावर हैं। किसी भी समय उसके या उसके परिवार के साथ अप्रिय वारदात कर सकते हैं।

Related

डाक्टर 4975114130192640596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item