अनिवार्य मतदान के लिए दिलाई गई शपथ
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_28.html
जौनपुर। आज प्राथमिक विद्यालय औरही, ब्लॉक करँजाकला में वार्षिकोत्सव परीक्षा फल वितरण तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनिवार्य मतदान के लिए शपथ दिलाई गई | वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान पति बेचू राम ने कक्षा 5 पास होने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे और कठिन परिश्रम करने की सलाह दिया। प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में क्या बनना है उसका सपना अभी देखने और जब तक पूरा ना हो जाए परिश्रम करते रहने को प्रोत्साहित किया | प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत ने सत प्रतिशत मतदान का आह्वान करते हुए उपस्थित जन समुदाय और अभिभावक को मतदान करने की शपथ दिलाई | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति कि अध्यक्ष श्रीमती रंजू देवी और संचालन रजनीश यादव ने किया| कार्यक्रम में मेहंदी मौर्य,लोलारक नाथ पांडे, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे |