बिखरते परिवार को बचाने की आवश्यकता : मिथलेश नारायण
आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
मछलीशहर,जौनपुर। नगर की एक मैरेज हाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे नगरवासियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने कहा कि आज परिवार बिखर रहा है जिसे बचाने की आवश्यकता है।जबसे अंग्रेजो की अंग्रेजी हम लोगो पर हावी हुई तब से परिवार में रिश्ते समाप्त हो गए।क्योंकि अंग्रेजी में परिवार नाम की चीज नही होता।उसने पति-पत्नी और बच्चे को परिवार कहा जाता है।लेकिन हमारे सनातन धर्म में पति-पत्नी, माता-पिता,भाई -बहन के साथ साथ परिवार के अन्य सदस्य और बच्चे को मिलाकर परिवार बनता है।जिसे बचाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम के समापन के दौरान सह विभाग संचालक अविनाश पाथडरेकर जी ने कहा कि आज यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह स्वागत योग्य है।इससे हम सब को सिख लेनी चाहिए और हम सभी लोगो का कर्तव्य है कि परिवार को एक मुठ्ठी की तरह बाध कर रखा जाय।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को भक्ति की सागर में डुबकी लगवाते हुए बिखरते परिवार को एक जुट करने के लिए लोगो से अपील किया।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचार प्रभात जी,नगर प्रचारक अनूप जी समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत नगर के सैकड़ों लोग परिवार के साथ मौजूद रहे।