एलेक्ट्रोलर जाँच के लिए एसआईटी का हो गठन : नदीम
कांग्रेस स्टार प्रचारक ने एक्स पर भाजपा पर साधा निशाना
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) काँग्रेस का स्टार प्रचारक बनाए जाने पर नदीम जावेद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि चुनाव में हेराफेरी करने के लिए विपक्षी दलों के खाता सीज कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है । केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर बीजेपी बड़ा घोटाला कर रही है । एलेक्ट्रोलर बांड की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए । विपक्षी दलों को आर्थिक रूप से परेशान कर मोदी और अमितशाह सत्ता हथियाना चाहते है ।
स्टार प्रचारक बनाए जाने पर श्री जावेद ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है ।
गौरतलब है कि पहले चरण का नामांकन हो चुका है । अब 19 अप्रैल को मतदान होना है । ऐसे में राजनीतिक पार्टियां दमखम दिखाना शुरू कर दिया है । तीन दिन पहले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय,सचिन पायलट के साथ नदीम जावेद का नाम भी इन दिग्गजों में शामिल किया गया है । वह मूल रूप से शाहगंज तहसील के पाराकमाल गांव की निवासी है ।