ईद की तैयारी पूरी, चन्द्र दर्शन के बाद अदा की जायेगी नमाज

 जौनपुर। शाही ईदगाह की बैठक ईदगाह के प्रागंण में हुई जिसका प्रारंभ तिलावत ए कलाम से हाफिज सरवर ने किया। अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज मंसूरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हफीज शाह, रियाजुल हक, कमालुद्दीन अंसारी, मो शोएब ने ईदगाह में हो रहे कार्य को लेकर चर्चा किया। साथ ही सभी ऐ एक राय में ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराए जाने पर जोर दिया। नमाज का वक्त सुबह 9 बजे ईदगाह में और फितरे की रकम 64 रूपए तय की गई। वहीं प्रवक्ता रियाजुल ने बताया कि शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भी नमाज होगी जिनका अलग—अलग समय है।


बताया गया कि शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर 9 बजे सुबह, शर्की बड़ी मस्जिद में 9:15, खानकाह रशीदिया में 9:05, मदीना मस्जिद मदरसा हनफिया में 8:45, आलम मस्जिद नसीब खां मंडी में 8 बजे, मदीना मस्जिद सब्जी मंडी में 9:15, जामा मस्जिद बल्लोच टोला में 8 बजे, ईदगाह आदमपुर में 8:15, दारा शिकोह मस्जिद मियांपुर में 7 बजे, आया मस्जिद में 7 बजे, हकीमी मस्जिद बाग ए अरब सिपाह में 7:30, लाल दरवाजा में 7:30, हादी रजा मस्जिद पॉलिटेक्निक चौराहा में 8:50 बजे होगी।

बैठक का संचालन एडवोकेट नेयाज ताहिर ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट शमीम अहमद, अजीम जौनपुरी, हाफिज सरवर, जफर राजा, आमिर कुरेशी, सद्दाम हुसैन, मास्टर मेराज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 6542055809545140268

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item