रविवार को 3 घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
https://www.shirazehind.com/2024/04/3.html
शाहगंज, जौनपुर। 33/11 विद्युत उप केन्द्र से मिलने वाली आपूर्ति रविवार को तीन घण्टे तक बाधित रहेगी। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए पूर्व से ही विभाग तकनीकी कमियों को दुरुस्त करेगा। विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी स्विच यार्ड में एलए लगाने, केबल बाक्स भरने और पावर परिवर्तक करने के लिए रविवार को सुबह घास मण्डी, नगर पालिका और तहसील फीडर की विद्युत आपूर्ति 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियन्ता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।