हुसैनिया नकी फाटक में 11 को अदा होगी ईद की नमाज
https://www.shirazehind.com/2024/04/11.html
जौनपुर। शिया समुदाय के धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि ईद-उल-फित्र 11 अप्रैल गुरुवार को होगी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को वकफ बिकानी बीबी हुसैनिया नकी फाटक मलहनी पड़ाव में ईद की नमाज़ सुबह 9 बजे होगी।