समाजसेवी के नन्हे पुत्र ने रखा पहला रोजा, दुआओं के लिये उठे सैकड़ों हाथ
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_958.html
जौनपुर। नगर के बगीचा उमर खा में रहने वाले और शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग करने वाले कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े, लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर मेराज के पुत्र नवाज उरूज़ ने मात्र 6 साल की उम्र में ही अपना पहला रोजा रखा। इसको रोजा कोसाई के नाम से जाना जाता है। पवित्र माह रमजान चल रहा है। लोग इस महीने में ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करते हैं। वह दिन भर रोजा रखते हैं। रोजे के साथ हर इंसान अपने आप को हर बुराई जैसे झूठ बोलना, बेईमानी करना, चुगली करना, बिना वजह लड़ाई झगड़ा करना, हर प्रकार के छोटे बड़े गुनाह से बचता है, ताकि समाज में एक समन्वय बना रहे। इंसान कोशिश करके बुराई से हमेशा के लिए दूरी बना ले। उक्त बातें नन्हे नवाज को आशीर्वाद देते हुए रियाजुल खान ने कही। इस अवसर पर मो तारिक, मो अतीक, शानू, मुन्ना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।