सत्य मार्ग पर चलने से ही संसार का होगा भला : अखिलेश चन्द्र मिश्र

 भागवत कथा दूसरे दिन रस पान के लिए जुटे लोग

खेतासराय(जौनपुर) रामलीला परिसर पोरई खुर्द में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस  में कथा व्यास के रूप में आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय से पधारे प्रवक्ता पं. अखिलेश चन्द्र मिश्र नें मंगलाचरण के क्रम में "सत्यं परं धीमहि" का विवेचन करते हुए सत्य के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।शुकदेव जन्म,नारद जी के द्वारा चतुः श्लोकी भागवत व्यास जी को प्रदान करना,व्यास जी के द्वारा अठारह हजार श्लोकों की भागवत संहिता तैयार करना एवं भीष्म गीता के माध्यम में महाराज युधिष्ठिर को राजधर्म का उपदेश दिया।राजा परीक्षित के द्वारा कलि को निवास हेति चार मुख्य स्थानों में स्वर्ण में निवास देना,श्रृंगी ऋषि का श्राप और शुकदेव जी के द्वारा परीक्षित को कथा सुनाने के लिए उपस्थित होना इत्यादि का बाद ही मार्मिक विवेचन किया गया यजमान के रूप में श्याम सुंदर पाण्डेय नें पूजन अर्चन किया।

इस अवसर पर डॉ कुंवर यशवन्त सिंह,भूपेश सिंह,संतोष सिंह,प्रवीण सिंह,भानुप्रताप सिंह,अजय मिश्र,प्रदीप मिश्र,गणेश यादव,महेश यादव, अरुण कुमार सिंहआदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7644358254650100848

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item