कुलपति ने जागरूकता रैली को किया रवाना

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर कुलपति प्रो. वन्दना सिंह और कुलसचिव महेंद्र कुमार ने जनजागरूकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उत्तर प्रदेश और भारत सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इस कारण खास तौर से गांव के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। रैली विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गांवों— देवकली, जासोपुर, कुकुड़ीपुर और खमहौरा में जाकर लोगों के बीच जागरूक करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकान्त यादव, डॉ विशाल यादव, डॉ विनय कुमार, इं. विजय मौर्य, मैलास, बांके लाल यादव सहित तमाम स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं  उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 9074894736537736598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item