शिक्षक नेता व प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय हुए पद से रिटायरमेंट
स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
सभी ने कहा विद्यालय को ऊँचाई तक पहुँचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय शनिवार को अपने पद से रिटायरमेंट हो गए । कालेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ । समारोह में आये हुए अतिथि भावुक हो उठे । सभी ने कहा कि श्री उपाध्याय के प्रयास से सूबे भर में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । लोगों ने उन्हें सराहा ।
प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय 28 वर्ष तक यहा अपने सेवा दी । आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्प, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई । इस मौके पर बोलते हए श्री उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय ने जो ख्याति दिलाई है, वह अविष्मरणीय है । यहाँ मुझे जो सम्मान मिला है वह मेरे जीवन मे किसी अमूल्य धन से कम नही है । शर्त यह है कि किसी भी व्यक्ति को अपने पद का सही और ईमानदारी से अगर निर्वहन करता है तो निश्चित ही उसे सफ़लता मिलती है । अपने भाषण के दौरान वह कुछ क्षण के लिए भावुक हो उठे ।
इस से पूर्व छात्रों ने गीत, कविता और गज़ल प्रस्तुत किया गया । अध्यक्षता प्रबन्धक डॉ उमादत्त मिश्र ने किया जबकि संचालन सलमान ने किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अंजू सिंह रानी सिंगरामऊ, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सुभाष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद अनवर खान, सीओ अजीत सिंह चौहान, एसएचओ दीपेंद्र सिंह, उमाशंकर मिश्र, गजेंद्र पांडेय, आर.सी. विश्वकर्मा, दिनेश कुमार गुप्ता, राजेश यादव, विनोद मिश्रा, प्राचार्य विनय सिंह, जगदम्बा प्रसाद पांडेय समेत अन्य लोग शामिल रहे ।