संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से किशोरी की हुई मौत, इटौरी बाजार की दुकानें रहीं बन्द

 सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में बुधवार की रात किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे बचाने में मां और उसका भाई झूलस गया। परिजनों के अनुसार इटौरी बाजार निवासी रामपति गुप्ता की 18 वर्षीय पुत्री आरती गुप्ता देर रात लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। परिजनों के अनुसार नशे में पिता पुत्र आपस में झगड़ा कर रहे थे। आरती ने मना किया और कहा कि अगर आप लोग झगड़ा समाप्त नहीं करते हो तो हम अपने आपको खत्म कर लेंगे। इसके बाद भी पिता—पुत्र आपस में लड़ाई करते रहे। यह देखकर किशोरी ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया। जैसे ही किशोरी जलने लगी पिता पुत्र का झगड़ा बंद हो गया और भाई रवि गुप्ता और उसकी मां बचाने में झुलस गई। तीनों को उपचार के लिए रात्रि 1 बजे जिला अस्पताल लाया गया। गुरुवार दिन में 12 बजे जिला अस्पताल में किशोरी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक के अनुसार किशोरी 95 प्रतिशत जल चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शोक में इटौरी बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं।


Related

जौनपुर 8334479663341220972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item