लोकसभा चुनाव और होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, किया फ्लैग मार्च

 सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

लोगों को भयमुक्त होकर मतदान के लिए किया जागरुक

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) लोकसभा चुनाव और होली को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में हो चुकी है। नगर समेत ग्रामीण इलाकों मे पैरामिलिट्री जवानों ,पी ए सी सहित थाने की फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की । 

पैरामिलिट्री जवान, पी ए सी बल के साथ मुख्य चौराहे से पुरानी बाजार होते हुए संकट मोचन मंदिर से मेंन रोड, स्टेशन गली,दीदारगंज रोड व लेदरही गाँव मे फ्लैग मार्च किया गया। 

एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए रुट मार्च निकाला गया है । कहा कि अफवाह फैलाने वाले से जनता सतर्क रहें। लोकसभा चुनाव को लेकर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी के जवानो के साथ फ्लैग मार्च किया गया। निडर होकर निष्पक्ष मतदान करें,  प्रशासन आपके सहयोग में तत्पर है। किसी से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । 

इस मौके पर उप निरीक्षक मोहम्मद आलम,बिनोद तिवारी, आसुतोष गुप्ता, हेमन्त कुमार, हेडकास्टेबल धर्मेन्द्र प्रजापति, अम्बिका यादव, प्रिंकेश, रंजीत यादव, न्यायधीश बर्मा, नफीस सिद्दीकी, महेंद्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 42340913207510170

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item