इस आदेश से हजारों प्राथमिक शिक्षक हलाकान, परेशान
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_61.html
जौनपुर । जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद / अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में जिले के करीब तीन हजार प्राथमिक शिक्षकों को विभाग द्वारा बुलाया गया है, सभी को 3 बजे कृषि भवन लोहिया पार्क में एकत्रित होने का आदेश दिया है। साहेब का यह फरमान मिलने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं में ऊहापोह की स्थित बन गई है। स्कूल की छुट्टी तीन बजे होती है ऐसे में जिला मुख्यालय से दूर टीचर कैसे इस कार्यक्रम में समय से पहुंच पाएंगे।
इस मामले पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल से बात किया गया तो उन्होंने ने एक तरफ कहा कि किसी को कोई लिखित आदेश नही दिया गया है , दूसरी तरफ कहते है कि शिक्षकों को चार बजे बुलाया गया है , इसमें जिसकी इच्छा हो वो आये या न आये।