शहर से लेकर गांव तक फगुआ गीतों पर युवाओं ने की खूब मस्ती
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_580.html
जौनपुर। जनपद में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक फगुआ गीतों पर युवाओं ने खूब मस्ती की। सड़कों पर डीजे के धुन पर लोग थिरकते रहे। हर तरफ होली का उल्लास छाया रहा।
रंगों का त्योहार होली सोमवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। जगह-जगह होली गीतों का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय पर कोतवाली चौराहा, ओलंदगंज, सब्जीमंडी, चहारसू चौराहा, लाइन बाजार चौराहा, पालीटेक्निक चौराहा आदि जगहों पर होली का हुड़दंग देखने को मिला। लोग डीजे की धुन पर नाचते दिखाई दिए। हर जगह जोगीरा सारा रारा रा की आवाज सुनाई देती रही।
खेतासराय में परंपरागत तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच होली का जुलूस निकालकर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। जगह-जगह डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया। दोपहर बाद एक-दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी और गुझिया खिलाकर मुंह मीठा कराया।