लोकसभा चुनाव व होली को लेकर नगर में हुआ फ्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_573.html
जौनपुर। रंगों का पर्व होली और लोकसभा चुनाव को लेकर कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च करके कहा कि हम आप सबके लिए तत्पर हैं। आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।
रविवार को देखा गया कि नगर में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। कोतवाली से पॉलिटेक्निक चौराहे तक बात करते हुए संजय ओझा और राजेश सिंह ने बताया कि यह आचार संहिता एवं पवित्र पर्व होली पर हमने फ्लैग मार्च किया है जिससे जनता आश्वस्त रहे कि हम या पर्व, समाज और समरसता का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाय। उसके लिए हम सभी आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर राम प्रकाश यादव, संजय ओझा, राजेश सिंह सहित सब इंस्पेक्टर पुरानी बाजार, सरायपोख्ता आदि भी मौजूद रहे।