शिफा आलिया बनायी गयीं प्रदेश महासचिव व प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_532.html
जौनपुर। हिन्दुस्तान मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कैम्प कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व बैंक प्रबंधक एवं संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान कुमार और संचालन मीडिया प्रभारी कमर हसनैन दीपू ने किया। इस मौके पर शिफा आलिया को हिंदुस्तान मानवाधिकार के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाया गया जिस पर वकार हुसैन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि कुछ समय पहले ही संस्था में शिफा आलिया को महिला प्रकोष्ठ से महिला जागरूकता कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के तत्काल बाद ही शिफा ने ग्रीन इंडिया विषय पर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास शुरू कर दिया था। उन्होंने कई महिलाओं को इस विषय पर जागरूक भी किया है कि वे अपनी खाली पड़ी भूमि पर पेड़—पौधे लगाकर जमीन को सुन्दर बनायें। संस्था ने शिफा के कार्य के प्रति आभार प्रकट किया।