बेमौसम बारिश से हुई क्षति की प्रशासन ने ली जानकारी
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_53.html
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने संबंधित तहसीलों में बेमौसम बारिश से हुई क्षति के आकलन हेतु निरीक्षण कर जानकारी लिया। इस दौरान पाया गया कि किसी भी किसान के यहां बारिश की वजह से फसलों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं है। उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव ने ग्राम सराय कालिदास, खिजीरपुर, सेउर, अदहनपुर, गोठाव, मनीपुर के निरीक्षण में फसल नुकसान नहीं पाया गया। तहसील मछलीशहर के ग्राम परहित, मथुरा, जुराऊपुर के निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की फसल की हानि नहीं पाई गई। सदर तहसील के ग्राम पुरंदर पट्टी, बिन्दो पट्टी, हरसिंह पट्टी के निरीक्षण के दौरान फसल को कोई क्षति नहीं हुई है।