शाहंगज कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक

शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे जहां मातहतों के साथ नगर में पैदल मार्च करके लोगों को आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों पर पूरी निगाह रखी जा रही है। किसी भी त्योहार या चुनाव में खलल डालने वालों का अंजाम बुरा होगा। कोतवाली से डाक खाना तिरहा होते हुए जेसीज चौक तक मातहतों के साथ पुलिस अधीक्षक ने पैदल मार्च किया। आगामी लोकसभा चुनाव, होली पर्व और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आमजन बेख़ौफ़ होकर त्योहार मनाए और चुनाव में किसी भी तरह के लोभ में न पड़ें। किसी भी तरह से किसी पर दबाव बनाने या लालच देने की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी को दें।

श्री शर्मा ने कहा कि जुमा की नमाज पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए जिले भर में पुलिस की टीम लगी हुई है। अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में चल रहे आपसी विवादों को भी पुलिस गंभीरता से लेकर उसके निस्तारण कराने के लिए गंभीर है। जिले की जनता बेखौफ होकर आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं। लोकसभा चुनाव में बिना किसी दबाव या लालच के अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय समेत पुलिस बल रहे। कोतवाली चौराहे पर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा का स्वागत भाजपा नेता भुवनेश्वर मोदनवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभासद अर्पित जायसवाल, श्रेयांश मोदनवाल, कृष्णकांत सोनी, प्रज्ञेश मोदनवाल, अक्षत अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3761562157847178802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item