भाजपा नेता के हत्यारो को ऐसी सजा मिलेगी जो प्रदेश के लिए नजीर होगाः भूपेन्द्र चौधरी

 

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी  शनिवार को जिला मंत्री प्रमोद यादव के परिवार का आशू पोछने के लिए उनके घर पहुंचे। उन्होने पहले प्रमोद यादव के चित्र पर पुष्पाजंलि करके श्रध्दासुमन अर्पित किया उसके बाद परिजनों को धांधस बधाते हुए कहा कि हत्यारो की ऐसी सजा मिलेगी जो प्रदेश के लिए नजीर होगी। 

मालूम हो कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव की बीते सात मार्च को दिन में साढ़े नौ बजे बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। भाजपा नेता की हत्या से पूरा जिला दहल गया था। पुलिस ने इस मामले में आज एक अरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी  प्रमोद यादव के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रमोद मेरे परिवार के सदस्य थे उनके हत्यारों को ऐसी सजा दिलाएंगे जो प्रदेश के लिए एक नजीर बन जायेगा ताकी कोई भी बदमाश इस तरह वारदात करने की हिमाकत न कर सके। 

  


वहीं मृतक के भतीजे संजय यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिस समय मेरे चाचा प्रमोद यादव को गोली मारी गई उस समय मैं वहां से लगभग 20 मीटर की दूरी पर था आरोपियों ने शादी का कार्ड देने के बहाने उनकी गाड़ी रोकी थी।गोली चलने की जैसे आवाज सुनाई पड़ी हम लोगों ने बदमाशो को दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया।लेकिन वह लोग मौके से फरार हो गए। साथ ही कहा की हमें इंसाफ मिलना चाहिए। मृतक के भतीजे ने कहा कि हमारा परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है और कहा की यह कोई पहली घटना नहीं है मेरे परिवार में मेरे दादा की भी इसी तरह से हत्या की गई थी।भतीजे संजय ने मीडिया से कहा कि मेरी तीन पीढ़ी भाजपा से ही जुड़ा रहा है।

Related

जौनपुर 1140074727648823401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item