डीएम - एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा , सुबह आठ बजे से शहर में नहीं चलेंगे बड़े वाहन
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_33.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 9 मार्च 2024 को जनपद में आगमन तथा लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा के द्वारा कालीचाबाद स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण स्थल, कलीचाबाद और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। कार्यक्रम को देखते हुए सुबह आठ बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक नगर में बड़े वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा - व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग आदि की तैयारी की जानकारी प्राप्त की और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि इस दौरान आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को उनके दायित्व को बताते हुए निर्देशित किया कि आवंटित कार्य को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस दौरान कहा कि जनसभा में आने वाली जनता के लिए तमाम सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उनको बैठने के लिए कुर्सी, पेयजल, पुरुष, महिला शौचालय तथा मोबाइल शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी, डा० ओमप्रकाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के साथ पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में जनपद जौनपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के शांतिपूर्वक व सफल आयोजन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा - व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग आदि की तैयारी की जानकारी प्राप्त की और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि इस दौरान आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को उनके दायित्व को बताते हुए निर्देशित किया कि आवंटित कार्य को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस दौरान कहा कि जनसभा में आने वाली जनता के लिए तमाम सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उनको बैठने के लिए कुर्सी, पेयजल, पुरुष, महिला शौचालय तथा मोबाइल शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी, डा० ओमप्रकाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के साथ पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में जनपद जौनपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के शांतिपूर्वक व सफल आयोजन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुबह 08.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर के अन्दर सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा,
रुट डायवर्जन निम्नवत है।
1.पचहटिया- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
2.प्रसाद तिराहा- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
3.पकडी हाइवे- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
4.अलीगंज मोड़ बक्शा हा