शाहगंज पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ परवेज को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_326.html
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन में पुहिल टीम ने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग सदिग्ध वाहन/व्यक्ति, रात्रि गश्त के दौरान पावर हाउस आजमगढ़ रोड से परवेज पुत्र जल्लू निवासी भठियारी सराय कस्बा शाहगंज थाना शाहगंज को मिली सूचना पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। इसके बाद सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय मय हमराह, उ0नि0 अशोक सिंहका0 अमन यादव व का0 गोविन्द सिंह शामिल रहे।