सामुदायिक सहभागिता से बढ़ता विद्यालय
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_310.html
मड़ियाहूं : विद्यालय वह मंदिर है जहां किये गए दान-पुण्य से न केवल देने वाले को सुकून मिलता अपितु प्राप्त करता के भविष्य को भी सँवारने में सहायक सिद्ध होता है।
अशोक पाल, मुम्बई के व्यवसायी अपने चाची स्व. मनभावती पाल जी की याद में अपने गाँव के सरकारी स्कूल कम्पोजिट विद्यालय गौहर के प्रत्येक छात्र को 5-5 कॉपियाँ वितरित किये। उन्होंने बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। प्रधानाध्यापक राम सजन यादव ने सामुदायिक सहभागिता के इस पल कि सराहना की। इस अवसर पर बच्चे कॉपियाँ पाकर खिल उठे। शिक्षक जयसिंह यादव, शिवम सिंह, विजय कुमार दिनकर, फूलचंद, अजय पाल, गीता विश्वकर्मा, मीना गौतम, विजय ने सभी आये हुए लोगों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ग्रामवासी मुन्ना पाल, आशीष पाल, मनोज पाल, राजन, आयुष उपस्थित रहे और अपना योगदान दिया।