टीडी कालेज में शुरू हुआ सात दिवसीय शिविर

 

जौनपुर। तिलकधारी पीजी कॉलेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के  सप्त दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.राघवेन्द्र प्रताप सिंह (प्रबंधक, प्रबंध समिति, तिलकधारी महाविद्यालय) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक/स्वयं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें दूसरों के सेवा , सहायता तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को एक उत्तम नागरिक के रूप में निर्वहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य दूसरों की सेवा एवं राष्ट्र के प्रति सेवा, त्याग और समर्पण की भावना है। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से छात्र/ छात्राओं को भविष्य के सजग  राष्ट्र प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए दूसरों की सेवा का भाव सिखाया जाता है।।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आये हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने किया। स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह शिविर मा. प्रबंधक जी के सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है और छात्रों की संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से हम अपने आस पास सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से सामुदायिक सेवा  शैक्षिक पहल , पर्यावरण सरंक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान से किया जाएगा ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.माया सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में शिवार्थियों को विस्तार से बताया। डॉ०जितेश सिंह ने एनएसएस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में नयी ऊर्जा और उत्साह बढ़ाने का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। डॉ प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को सामुदायिक सेवा और राष्ट्र प्रेम से जोड़ने का कार्यक्रम है।कार्यक्रम में शिविरार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और व्यामशाला परिसर की साफ़ सफ़ाई की गयी ।अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन डॉ. बालमुकुंद सेठ द्वारा किया गया  और एक कविता भी प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.विजयलक्ष्मी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा रानी एवं अनेक सम्मानित अतिथिगण और सहयोग के लिए विक्रम सिंह , चन्द्र प्रकाश गिरी,नरेंद्र सिंह , पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे ।

Related

डाक्टर 4392643314654643846

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item