पुरुषोत्तम जी को मिला केपी दुबे स्मृति जौनपुर रत्न सम्मान
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_19.html
जौनपुर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी केपी निवास दौलतपुर खुटहन में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी और ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम शुक्ल को केपी दुबे स्मृति जौनपुर रत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दुस्तान ब्राह्मण गौरव सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने की। इस अवसर पर अविनाश सिंह, गुरु प्रसाद तिवारी, मनोज शुक्ल, शिव प्रसाद यादव, वरुण दूबे, इंद्रजीत दूबे, जितेन्द्र उपाध्याय सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कमला प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक इन्द्रमणि दूबे ने सत्कार मूर्ति पुरुषोत्तम जी को अंगवस्त्रम एवं जौनपुर रत्न सम्मान का स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं पुरुषोत्तम जी ने कहा कि भारत गांव का देश है। भारत की आत्मा गांव में बसती है। संस्था द्वारा हर साल ग्रामीणांचल में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को जौनपुर रत्न सम्मान दिया जाना अत्यन्त प्रेरणादायक है। गांव का विकास किये बिना देश का विकास सम्भव नहीं है।