ढाबे पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

जौनपुर: आजमगढ़ -जौनपुर राजमार्ग पर गौराबादशाहपुर के चोरसंड गांव स्थित लकी ढाबा पर शनिवार की रात करीब 12 बजे  गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। गोलीबारी में 24 वर्षीय शहजाद की मौत हो गई। मृत शहजाद सरायख्वाजा के लाल दरवाजा निवासी अनवर अहमद का पुत्र व ढाबा संचालक  एजाज उर्फ पप्पू का भांजा बताया गया है। घटना के बारे में सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया  तीन-चार की संख्या में बदमाश आये और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे। 

शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए। कुछ ही देर बाद  वापस लोटे और शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारकर भाग गए।

तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।सीओ ने संकेत दिए कि पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधियों में से एक को चिह्नित कर लिया है। दावा किया शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है।

थाना गौराबादशाहपुर अंतर्गत चोरसंड में लकी ढाबा पर कुछ लोगो द्वारा शराब पीने को लेकर ढाबा पर कर्मचारी से कहां सुनी हो गई जिसके उपरान्त एक व्यक्ति द्वारा मैनेजर को गोली मार दी उक्त प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।  

अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 बृजेश कुमार

Related

डाक्टर 7293618222447641523

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item