वाह रे जलवा: आगमन के पहले ही विशेषरपुर चौकियां सड़क की हो गयी मरम्मत

चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम सड़क की मरम्मत कार्य  देर शाम सोमवार को करा दिया गया। विशेषरपुर शीतला चौकियां धाम की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। अभी आधे दूर की सड़क की ही मरम्मत कराई गई है। आधा दूर गड्ढों में डामर युक्त गिट्टी डालकर बैलट से दबवा दिया गया है। बाकी सड़क की मरम्मत का कार्य अभी बाकी है। टूटी—फूटी सड़क से आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे थे। सड़क की दुर्दशा इतनी खराब है कि मोटर वाहन चालक गड्ढों से बचने के लिए गलत साइड से आवागमन को बाध्य हो जाते हैं जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है। मरम्मत कार्य शुरु हो जाने से लोगों ने राहत की सांस लिया है। संबंधित ठेकेदार ने बताया कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे जिसे आज भरा जा रहा है। आगे भी सड़क निर्माण कार्य जारी रहेगा। वहीं भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के मंगलवार को शीतला चौकियां दर्शन पूजन करने आने से पूर्व सड़क मरम्मत शुरु हो जाने की भी चर्चाएं क्षेत्र हो रही हैं। फिलहाल आवागमन रास्ता सुगम होने से दो चार पहिया वाहन चालकों राहगीरों को गड्ढा मुक्त सड़क मार्ग से राहत मिल गई है।

Related

जौनपुर 3164026014408010036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item