6वां श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का फाल्गुन धमाल एवं भण्डारा 10 को
https://www.shirazehind.com/2024/03/6-10.html
जौनपुर। 6वां श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का सतरंगी फाल्गुन धमाल एवं विशाल भण्डारा 10 मार्च दिन रविवार को सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन नगर के राजा फाटक के पास स्थित गौशाला परिसर में होगा। इस आशय की जानकारी आयोजक श्री श्याम भक्त मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है। साथ ही यह भी बताया गया कि उक्त अवसर पर अलौकिक दरबार सजाकर अखण्ड ज्योति के साथ छप्पन भोग चढ़ाया जायेगा। साथ ही भजन गंगा के साथ महाआरती की जायेगी। इसी क्रम में झारखण्ड के जमशेदपुर के अनुभव अग्रवाल दरबार में भक्ति रस की धारा बहायेंगे। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।