कक्षा 5 के बच्चों को दी गई विदाई, मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव
विद्यालय वार्षिकोत्सव, रिजल्ट वितरण, अभिभावक अध्यापक बैठक एवम् विदाई समारोह
जौनपुर। शनिवार को इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली विकास क्षेत्र सिरकोनी में विद्यालय वार्षिकोत्सव, रिजल्ट वितरण, अभिभावक - अध्यापक बैठक तथा कक्षा 05 के छात्रों की विदाई समारोह धूम धाम से किया गया।
एसएमसी अध्यक्ष तथा अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात समस्त कक्षाध्यापकों द्वारा प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय रैंक प्राप्त छात्रों को पदक पोडियम के माध्यम से उनके कक्षाध्यापिका द्वारा रिजल्ट प्रदान किया गया।
कक्षा 05 के छात्रों को प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा प्रमाण पत्र तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनकी विदाई की गई। सभी अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति रिपोर्ट बताई गई। अंत में कक्षा 05 के छात्रों ने अपने मन पसन्द का एमडीएम ग्रहण किया तथा अपने पसंदीदा गानों पर नृत्य किया।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी सदस्य इंदा, मीना, सुनीता एवम अभिभावक रामलखन राजभर, सुनीता देवी,अनिता देवी, रेशमा, सरोजा देवी, संतोष यादव, पवन राजभर, गुड्डी देवी, सीता देवी, सीता यादव,सरस्वती देवी, संतोष गुप्ता, हंसराज यादव, आंगन बाड़ी आरती यादव, पीएस चकताली का समस्त स्टाफ उषा सिंह, रंजना तिवारी, रोली अस्थाना, पूनम राव, शिप्रा सिंह, रसोईया मीना देवी, इंद्रा देवी, एवम् सुनीता यादव उपस्थित रही।