होली मिलन समारोह में उमड़ी खुशियों की लहरें, 21 गरीब बेटियों की शादी कराने का संकल्प

 

जौनपुर। संयुक्त श्रीमाली महासभा जौनपुर इकाई के द्वारा मां शीतला पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने खुशियों के रंग बिखेरे। इस समारोह में श्रीमाली समाज लोग एकजुट होकर होली का उत्सव मनाते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी भावनाओं का इजहार किया।

           कार्यक्रम की शुरुआत मां शीतला की चित्र पर पुष्पांजलि करके की गई। इस मौके पर लोगों ने रंगों की बारिश के बीच नाच-गान का आनंद लिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सोहनलाल श्रीमाली, पप्पू माली सचिव अपना दल एस, राजेश सैनी, संतोष सैनी, डा. देवी प्रसाद सैनी, राजेंद्र पुष्पाकर, अशोक श्रीमाली रहे। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक छोटेलाल श्रीमाली ने कहा कि आगामी 2025 में संयुक्त श्रीमाली महासभा का संकल्प है कि 21 गरीब बेटियों की शादी कराएगा, इसी संकल्प को लेकर हमारी पूरी कमेटी कार्य कर रही है, आज होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आपसी प्रेम के साथ रहने के लिए भी उत्साहित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य समाज का विकास होना है। कार्यक्रम संयोजक रविकांत श्रीमाली ने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से समाज को एक करने के लिए कार्य को किया जा रहा है आने वाले समय में संयुक्त श्रीमाली महासभा पूरी मजबूती के साथ समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। कार्यक्रम संयोजक अमरदेव श्रीमाली ने कहा कि संयुक्त श्रीमाली महासभा समाज की सेवा के लिए संकल्पित है। इसी संकल्प के साथ कि समाज के हर व्यक्ति की हर प्रकार से मदद की जाए इसके लिए सदैव पूरी कमेटी समाज के लोगों के साथ खड़ी रहेगी। समारोह में एक्टर आशीष माली के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मनोरंजन प्रदान किया। इस मौके पर अनिल श्रीमाली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र श्रीमाली ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र श्रीमाली, गौरी नाथ श्रीमाली, डा लौटू राम सैनी, दिनेश पंडा श्रीमाली, प्रमोद सैनी, शनि श्रीमाली, राजू श्रीमाली, चंदन श्रीमाली, अमित श्रीमाली, प्रिंस सैनी, संतोष श्रीमाली, संदीप श्रीमाली, पंचम श्रीमाली, परमेश श्रीमाली, रवि श्रीमाली सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 8762608241923593023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item