ठगों ने युवक के खाते से 21 हजार रूपये उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2024/03/21_22.html
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के नत्थनपुर बाजार में सहज जन सेवा केंद्र के संचालक चलाने वाले युवक के खाते से ठगों ने 21 हजार रुपये उड़ा दिया। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी विवेक कुमार मौर्य नत्थनपुर बाजार में सहज जन सेवा केंद्र चलाता है। उसके मोबाइल नम्बर पर एक लिंक आया। उसने बिना कुछ सोचे लिंक को खोलने लगा। लिंक खुलते ही उसके मोबाइल से 12 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। उसके खाते में उस समय 12 हजार रुपये ही थे। उसके बाद उसका मोबाइल पूरी तरह से हैक हो गया। थोड़ी देर बाद ठग ने उसे कॉल किया। काल करके उसने बोला कि वह पहले अपना आधार कार्ड की फोटो खींच कर मोबाइल में रखे। इसके साथ उसने कहा कि 12 हजार रुपये वह अपने खाते में और डाले। तब यह 12 हजार रुपए वापस हो जाएंगे। विवेक ने उसी समय अपने पास रखे 9 हजार रुपये अपने खाते में डाल दिया। अभी वह 3 हजार रुपये और डालने का इंतजाम कर रहा था कि उसके 9 हजार रुपये भी कट गए। वह भागकर बैंक गया। वहां पता चला कि ठग ने सारे पैसे ऑनलाइन निकाल लिए हैं। उसके बाद पीड़ित विवेक जलालपुर पुलिस तथा पुलिस लाइन में स्थित साइबर सेल में जाकर प्रार्थना पत्र दिया है।