बच्चों को रखे तनाव मुक्त : B.S.A

  जौनपुर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में परीक्षा पर्व 6.0 के अन्तर्गत परीक्षा पे चर्चा-2024 कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के सभागार कक्ष में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्वलित करके किया जहां विकास खंड करंजाकला, धर्मापुर, नगरक्षेत्र, मड़ियाहॅू, सिकरारा, सिरकोनी एवं मुफ्तीगंज के 100 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं उन विद्यालयों से एक-एक का अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में आगामी परीक्षा में बच्चों को परीक्षा के दवाब मुक्त कैसे किया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पटेल ने समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम परीक्षा पे चर्चा 2024 में हम सभी को एकजुट होकर बच्चों को परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं पर गौर करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निदान करना चाहिए जिससे बच्चों को तनाव मुक्त पर्यावरण मिले।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को परीक्षा के समय स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और बच्चे भरपूर नींद ले क्यूकि नींद की कमी से बच्चे प्रायः अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संचालन में जिला समन्यवक प्रशिक्षण विशाल कुमार एवं एस0आर0जी0 डॉ अखिलेश सिंह, डॉ कमलेश यादव, अजय मौर्य के साथ एआरपी राजू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related

जौनपुर 4203964748213922351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item