शोध की गुणवत्ता को बढ़ाता है मेटा एनालिसिसः डा. जय कुमार

 

कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में कई विशेषज्ञों ने शोध की बारीकियों को समझाया

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में चल रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. जय कुमार रंजन ने मेटा एनालिसिस की उपयोगिता एवं वैज्ञानिक समीक्षा पर व्याख्यान दिया। उन्होंने वर्तमान में शोध के एक उभरते आयाम मेटा एनालिसिस एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मेटा एनालिसिस एक प्रमुख शोध प्रक्रिया है जो विभाजन और संग्रहीत डेटा को विश्लेषित करती है। यह अन्य शोधों के नतीजों को समीक्षित करने और उनकी समारोहित जानकारी को पुनः विश्लेषित करने का एक विशेष तरीका है। मेटा एनालिसिस का उद्देश्य शोध की गुणवत्ता और प्रभाव को मापना, उन्हें समीक्षित करना और सामान्यतः स्थापित करना होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से विश्वसनीयता, सामर्थ्य और परिणामों की अवधारणा में सुधार किया जा सकता है। साथ ही यह भी कहा कि अगर शोधकर्ता प्रिज्म मॉडल का ध्यान रखें तो मेटा एनालिसिस बहुत ही उन्नत और परिष्कृत हो सकता है। साथ ही ऐसे वस्तुनिष्ठ शोध में किस प्रकार के अवयवों को सम्मिलित नहीं करना है, का भी ध्यान रखना उतना ही आवश्यक होता है। इस प्रकार की एनालिसिस में किस प्रकार से आर सॉफ्टवेयर जैसे टूल्स मदद कर सकते हैं। उसके एक-एक चरण को विस्तारपूर्वक समझाया।
इसके पहले मुख्य वक्ता के रूप में प्रथम सत्र को बीएचयू से आये प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह ने डेटा एनालिसिस में एमएस एक्सेल उपयोगिता पर संबोधित किया। इसके बाद कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अहमदाबाद विश्वविद्यालय अहमदाबाद से आई विषय विशेषज्ञ प्रो. उर्मी नंदा विश्वास ने प्रतिभागियों को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध पत्र व थीसिस लेखन पर विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने अच्छे शोध लेखन गुणों से अवगत कराते हुए उसके विभिन्न चरणों में होने वाली गलतियां के बारे में छात्रों को अवगत कराया। प्रो. विश्वास ने कहा कि आज वर्तमान परिवेश में एक अच्छे शोधार्थी को मौलिकता, विनम्रता जैसे गुणों को आत्मसात करने की भी महती आवश्यकता है।
इस अवसर पर डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. साधना मौर्या, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, डॉ. निशा पांडेय, श्रुति श्रीवास्तव, कश्मा सिंह, रेनू मल चौहान, डॉ. दया सिंधु, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. कपिलदेव, अनुपम, दीपक यादव, एजाज अहमद, डॉ. वीरेंद्र साहू, डॉ. दीपक दास, बब्बन कुमार, एसी सिंह, चंद्रभुज कश्यप, यदुभान कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8430802293487150812

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item