नींव की खुदाई के लिये पहुंची जेसीबी मौके से भाग खड़ी हुई
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_96.html
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चकमारूफ पुर गांव में एक निजीय कम्पनी का बन रहे एयरटेल टॉवर को रोकने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। उनके विरोध के चलते फॉउंडेशन बनाने के लिए पहुँचा ठेकेदार जेसीबी समेत वापस लौट गया। ग्रामीणों का तर्क है आबादी क्षेत्र में इसके बनने से टॉवर से निकलने वाला रेडिएशन गहरा असर डालेगा।चूंकि उक्त गांव निवासी शोभनाथ बिंद की जमीन आबादी से सटी हुई है, उसके द्वारा एक निजीय कम्पनी एयरटेल का टावर लगाने के लिए जमीन दी गई। शनिवार को उक्त कम्पनी के कर्मचारी और ठेकेदार चयनित स्थान पर फॉउंडेशन बनाने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे। मामले की भनक ग्रामीणों को हुई तो दो दर्जन महिलाएं सामने आकर विरोध करने लगी।
दसमत बिन्द, कंत लाल, संत लाल, बसंत लाल, हरीशचंद, रमनयन बिन्द, हरिराम, राम नरायन, रोशन लाल, शिवमूरत, ओम प्रकाश, मनराज, सुक्खु राम समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि टॉवर आबादी से दूर बनाया जाय, हमें कोई आपत्ति नहीं है। एक घण्टे तक चले विरोध के बाद भी उक्त कम्पनी का कोई जिम्मेदार नहीं आया जिससे उसका पक्ष नहीं जाना सका।