गोलीकांड का एक आरोपित तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_91.html
खुटहन(जौनपुर)2फरवरी, पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में गुरुवार की देर शाम हार्डवेयर दुकान संचालक को गोली मारकर घायल करने वाले एक आरोपित को खुटहन पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उ.नि. रामविचार, कां आनन्द पासवान,कां शशांक त्रिवेदी, का अजय कुमार यादव के सहयोग से एक वांछित अभियुक्त मनीष तिवारी उर्फ छोटू तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर संबंधित मु0अ0सं0-30/2024 धारा 307/386/504/506 भादवि0 में वाछिंत को उसरौली मोड़ के पास से एक तमंचा .315 बोर व एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत उसका चालान न्यायालय में भेज दिया गया है।