दीपक गोस्वामी बनाये गये राष्ट्रीय सचिव
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_883.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा मोहम्मद फहद खान की संसृति से जौनपुर के विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के अंतर्गत सुजानगंज निवासी दीपक गोस्वामी को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। इससे उनके समाज के लोगों और उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
इस बाबत श्री गोस्वामी ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नीतियों व समाजवादी पार्टी के विचारधारा लोहिया जी की विचारधारा व जनेश्वर मिश्रा की विचारधारा को समाहित करते हुए आम जनमानस में समाजवाद की विचारधारा को बढ़ाने का काम करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, अशोक यादव, राहुल त्रिपाठी, हर्ष रघुवंशी, आशीष यादव, राकेश पटेल, शिव प्रकाश गिरि सहित तमाम सपाजनों श्री गोस्वामी को बधाई दिया।