मड़ियाहूं में बिछाये गये केबल में शार्ट सर्किट से लगी आग
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_87.html
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील से सटे पूरे सब्जी मंडी में उस समय अफरा—तफरी मच गई जब नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा बिछाये बिजली केबल में शार्ट सर्किट से लगी सब्जी दुकान में आग लग गई। बताया जाता है कि शुक्रवार को 2:30 बजे मड़ियाहूं—जौनपुर मुख्य मार्ग पर तहसील गेट के बगल स्थित सब्जी की एक दुकान के ऊपर नगर पंचायत द्वारा बिछाए गए केवल में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते वहां स्थित मुन्ना राईन, बच्चा, इदरीश राइन, मुख्तार आदि की दुकानों में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इससे दुकान में रखा सब्जी फल सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। संयोग अच्छा था कि आग दिन में ही लगी, अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था।