सुनने में असमर्थ महिला की ट्रेन से हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_84.html
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी एक महिला अपनी सास के साथ पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई तथा उसकी मौके पर मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार उक्त महिला सुनने में असमर्थ थी। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी मीरा देवी 34 पत्नी राजू अपनी सास ज्ञाना देवी के साथ दवा लेने के लिए मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड गौराबादशाहपुर जा रही थी।बताया गया कि राजेपुर गांव के पास रेलवे की पटरी पार करते समय गाजीपुर से जौनपुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की आवाज न सुन पाने की वजह से ट्रेन की चपेट में आ गई और घायल हो गई। जब तक लोग जुट कर उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना में सास ज्ञाना देवी बाल-बाल बच गई। मृतका की 14 वर्षीया पुत्री साधना है। उसका पति ई रिक्शा चलाकर रोजी रोटी का खर्चा चलाता है। मीरा के मौत से गांव में मातम छा गया। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र ने शव की पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।