राम लाल का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई घायल
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_835.html

मध्य्प्रदेश के शिप्रा शिवपुरी जिले के निवासी 63 श्रद्धालु एक लग्जरी बस UP82T9724 में सवार होकर तीर्थ यात्रा पर निकलने थे, रविवार को सभी लोग वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया , गंगा आरती करने के बाद राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे कि करीब 01.30 बजे बहद ग्राम भवनाथपुर त्रिलोचन हाईवे रोड पर अनियत्रित होकर सड़क के निचे पलट गयी । सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुचँ कर घायलो को सीएचसी रेहटी जलालपुर, 108 के माध्यम से भेजा गया बस में लगभग 63 यात्री होना बताया गया। जिसमें से पाँच लोगो को गम्भीर चोंटे आयी है। सीएचसी रेहटी से कुल 19 व्यक्तियो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है शेष 06 को हल्की चोटे आय़ी है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रेहटी छुट्टी दे गई।