राम लाल का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई घायल

 जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव के पास दर्शनार्थियों से भारी लग्ज़री बस पलट गई , बस में सवार 63 यात्रियों में से 19 लोग जख्मी हो गए जिसमे पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले है , सभी श्रद्धालु वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद राम लला का दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे। 

मध्य्प्रदेश के शिप्रा शिवपुरी जिले के निवासी 63 श्रद्धालु एक लग्जरी बस UP82T9724 में सवार होकर तीर्थ यात्रा पर निकलने थे, रविवार को सभी लोग वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया , गंगा आरती करने के बाद राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे  कि करीब  01.30  बजे  बहद ग्राम भवनाथपुर त्रिलोचन हाईवे रोड पर अनियत्रित होकर सड़क के निचे पलट गयी । सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुचँ कर घायलो को सीएचसी रेहटी जलालपुर, 108 के माध्यम से भेजा गया बस में लगभग 63 यात्री होना बताया गया। जिसमें से पाँच लोगो को गम्भीर चोंटे आयी है।   सीएचसी रेहटी  से कुल 19 व्यक्तियो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है  शेष 06 को हल्की चोटे आय़ी है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रेहटी छुट्टी दे गई।  

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item