राष्ट्र निर्माण में बेटियां किसी प्रलोभन के चक्कर में न पड़े: श्रीभूषण

 पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कालेज चक्के में राष्ट्रीय सेवा योजना के  तीनों इकाइयों के विशेष शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर खुर्द स्थित हडिया बाबा मन्दिर के प्रांगण में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्रंथाध्यक्ष श्रीभूषण मिश्र ने कहा कि श्रद्धावान् लभते ज्ञानम् का भाव बोध कराते  हुए कहा कि विनम्र होकर ज्ञान प्राप्त करने वाले छात्र एक स्वस्थ समाज स्थापित करते हैं। भारतीय इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि मोहम्मद गोरी से लेकर मसूद अजहर तक देश के आक्रांताओं की गुलामी से आजाद होने में देश के पुरुष एवं महिलाओं की कितनी आंसू गिरे हैं जो समुद्र से भी कम है। बेटियां किसी प्रलोभन के चक्कर में न पड़े। बेटियां देश के हर कोने में विकास का परचम लहरा रही हैं। युवाओं के देश प्रेम के बारे में  बताते हुए कहा कि युवाओं को चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह से सीख लेनी चाहिए। इसके पहले कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय यादव, डॉ श्रीनिवास तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र, मुन्ना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका दिव्या मिश्र ने किया। अन्त में डॉ नागेंद्र प्रताप मिश्र ने आभार ज्ञापन किया।


Related

जौनपुर 8412650398565232644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item