रैली निकालकर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_742.html
जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के धर्मा देवी महाविद्यालय बेलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शामिल छात्रों ने छठवें दिन रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी प्रभात कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।
मुख्य अतिथि प्रबंधक विकास यादव ने तकनीकी शिक्षा के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ नीलम, डॉ मनोज, शैलेश, सुरेश, अरविंद प्रदीप मौजूद थे।