शॉर्ट सर्किट से दो मड़हे जले, गृहस्थी का सारा सामान समेत नगदी हुआ राख
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_71.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरौनी पश्चिम पट्टी गाँव में बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो मडहे में आग लगने से मडहे में रखा गृहस्थी का सारा सामान समेट नगदी जलकर खाक हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधना देवी पत्नी रामनयन कुमार के मडहे के उपर से 440 बोल्ट का तार गया हुआ था। सुबह चिनगारी निकली और मडहा धू-धू कर जलने लगा। चीख पुकार सुन ग्रामीण पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया, मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता की तब तक मडहे में रखा सब सामान जलकर राख हो गया। आग को बुझाने में घर के एक सदस्य भी झुलस गया जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि 3 बोरा गेहूँ, चावल और दाल व नकदी 5 हजार रुपये और बॉक्स में रखे बेस कीमती कपड़े जो अपनी लड़की की शादी के लिए रखी थी जो सब जल गया है।
वहीं बगल में रखे सुनील कुमार पुत्र स्व. श्रीराम का मडहा भी आग की चपेट में आ गया। सुनील के अनुसार मडहे में रखा डी.जे. की 8 पीस साउंड बॉक्स, कपड़े सिलने की मशीन, बॉक्स में रखे बेशकीमती कपड़े, व चारा मशीन और साईकिल सब जलकर राख हो गयी। सुनील ने बताया कि जले हुए समान की कीमत लगभग 80 हजार रुपये थी।