सदैव अच्छे कार्य करने वाला भगवान को प्रिय :- रतन वशिष्ठ जी
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_698.html
जफराबाद।जो इंसान सदैव अच्छे कार्य करता है।वह हमेशा भगवान को प्रिय रहता है।वह प्रभु का भी सच्चा भक्त बन जाता है।किसी भी मनुष्य की भक्ति कभी जाया नही जाती है।उक्त बातें क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा में रत्नाकर चौबे के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ के चौथे दिवस प्रवचन करते हुए अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रवक्ता परमपूज्य रतन वशिष्ठ जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि यह संसार मोहमाया के पास में बंधा हुआ है।मनुष्य केवल अपने स्वार्थों के चलते अपनो को ही बैरी बना लेता है।समाज मे आज शिक्षा के साथ संस्कार की ज्यादा आवश्यकता है।संस्कारवान मनुष्य ही समाज तथा राष्ट्र की सही सेवा करता है।इसके पूर्व कथा के आरंभ में व्यासपीठ का मुख्य्यजमान प्रभाकर चौबे दिवाकर चौबे परिवार सहित पूजन किया। इस मौके पर लकी त्रिपाठी,जयशंकर यादव, राजेश शुक्ला, डा राकेश मिश्र,देवेंद्र चौबे, मुन्ना यादव, भाष्कर चौबे,गिरजा शंकर चौबे दिनेश चौबे,समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।